(Best Marketing Ideas For Makeup Artist In Hindi) 11 + मेक अप  आर्टिस्ट मार्केटिंग आइडियाज हिंदी में 

Best Marketing Ideas For Makeup Artist

आज मेकअप उद्योग दुनिया में सबसे अच्छे और सबसे समृद्ध करियर में से एक बनने के लिए तेज़ी से उड़ान भर रहा है। पहले के समय में, लोग वास्तव में इस बारे में ज़्यादा जागरूक नहीं थे कि मेकअप की क्या महत्वता है और ये कैसे आपके रोज़ाना जीवन को प्रभावित कर सकता है। ब्रश का एक भी स्ट्रोक किसी की उपस्थिति को कैसे बढ़ा सकता है। क्या ब्लश और स्मोकी ऑय शैडो के स्ट्रोक आपको उत्साहित करते हैं? क्या आप मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं? तो हमारे ब्लॉग को पढ़ना जारी रखिए जिसमें आपको MakeUp Artist Kaise Bane के बारे में हर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है ।एक Make up Artist को  Best Marketing Ideas  का होना जरूरी है

Table of Contents

मेकअप आर्टिस्ट कौन होतें हैं ?

  • एक मेकअप आर्टिस्ट वो कलाकार है जो अपने रंगो और कॉम्बिनेशन के ज्ञान से एक व्यक्ति का रूप बदल सकता है।

    Best Marketing Ideas For Makeup Artist 

     मेकअप से जुड़ी सभी सामग्रियों का बेहतर ज्ञान और मिश्रण इस कला को पूरा करता है। एक मेकअप आर्टिस्ट जानता है की किस व्यक्ति पर कौनसी प्रकार का मेकअप जचेगा और किस इवेंट के अनुसार किस तरह का ऑउटफिट और मेकअप बेहतर है। इन सभी बातो का ज्ञान एक मेकअप आर्टिस्ट रखता है।
  • बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड या कोई भी इवेंट मेकअप आर्टिस्ट के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। मेकअप व्यक्ति के रोल और करैक्टर को निखार देता है। जोकि कैमरा अपियरेन्स के लिए आवश्यक भी है। अगर आप गौर करें तो हम फिल्मों में जो किरदार की भूमिका के अनुसार उसके चेहरे पर इम्पैक्ट देख पाते है वो एक मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है। मेकअप एक 21 वर्ष के व्यक्ति को स्क्रीन पर 80 वर्ष का दिखाने की ताकत रखता है।

Makeup Artist Apne Business Ki Marketing Kaise Kare?

अगर आप एक Make-Up Artist है और आप अपने बिज़नेस को Next Level में ले कर जाना चाहते हैं तो आज के इस Blog में हम आपको बताएंगे 11+ Best Marketing Ideas For Makeup Artist जिसमे आप सीखेंगे   की कैसे आप अपने मेकअप बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है और कैसे खुद को एक Expert Makeup Artist के रूप में  प्रमोट कर सकते है. 

तो, खुद को Expert Makeup Artist के रूप में Promote करने के लिए आपको क्या करना होगा?..

जैसा की आप जानते है Jo Dikhta Hai Wo Bikata Hai तो आपको भी खुद को Present करना होगा लोगो के सामने अपना प्रचार करे अपने Makeup Artist Business Ki Marketing के लिए कोई कसर ना छोड़े

Marketing Strategy

सबसे  पहले जब भी आप Professional Makeup Artist Marketing के बारे में सोचे तो से पहले आपको एक Marketing Strategy बनानी होगी. 

Makeup Artist Marketing Ke Liye Aap SMART स्ट्रेटेजी (Strategy) का यूज़ कर सकते है.

SMART मतलब?

S – Specific. मार्केटिंग के लिए आपका जो भी Goal है वो Specific होना चाहिए. 

M – Measurable. आपके Marketing Goal के Progress को Measure करने और Goal तक पहुंचने के लिए एक Criteria होना चाहिए.आपका गोल फिक्स होना चाहिए आपने जो तय किया है उसे अवश्य हासिल करें रास्ता बदल दें मगर गोल नहीं 

A – Attainable. आपके Goal Realistic होने चाहिए जिससे आपकी टीम उस तक आसानी से पहुंच सके.Goal should be always in front of your eyes.

R – Relevant. आपका Goal आपके बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण होना चाहिए. 

T – Timely. आपके पास अपने Goal तक पहुंचने के लिए Expected Date/Time होना चाहिए.Money loves speed.

Make Website

आज के Digital World(डिजिटल दुनिया )मे अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप ज्यादा लोगो तक नहीं पहुँच सकते अगर आप चाहते है की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे तो उसके लिए आपको एक खुद की website की जरूरत होगी.

Instagram Reels का प्रयोग करें

Makeup Artist Marketing के लिए Organic- जैविक प्रणाली (बिना पैसे खर्च किये) Best Social Media Platform Instagram हैं.

अगर आप अपनी Target Audience तक आसानी और फ्री में पहुँचना चाहते है तो Instagram Reels का Use करिये. Kisi client ka make up karte हुए या फिर जो प्रोडक्ट आप यूज़ करते है उसका BTS या फिर आप Time Lapse में भी Reels बना के पोस्ट कर सकते है.इससे आपकी काफी अच्छी Marketing होगी |

 

Local SEO Kare

Local SEO के लिए आपको Google My Business में प्रोफाइल बनाना जरूरी है.

इससे आपको फायदा ये होगा की अगर कोई गूगल में Makeup Artist Near Me सर्च करता है तो आप टॉप में आएंगे और आपके पास कस्टमर आएगा.

Social Media Marketing Kare

Social Media Marketing Makeup Artist के लिए एक Excellent way  है उनकी Marketing के लिए, क्युकी Social Media में इस तरह की Audience बहुत है.

आप अपने काम की वीडियो, फोटो, Article शेयर कर सकते है और इससे आपको ज्यादा Reach मिलेगी जिससे आपका बिज़नेस Grow होने में काफी Help होगी |You Can Grow Your Business With the help of (S M M)’

याद रखे सोशल मीडिया का मतलब यहाँ Facebook, Instagram, YouTube सारे चैनल आते है.

Fashion And Bridal Show (स्थानीय फैशन शो और ब्राइडल शो की प्रस्तुति लगायें)

स्थानीय फैशन शो और ब्राइडल शो की प्रस्तुति आपके काम के Advertisement करने का Offline में सबसे जबर्दस्त तरीका हो सकता है आपके Area/City में होने वाले Fashion, Bridal Show   आप सोच रहे होंगे की फैशन शो में कैसा Makeup Artist Marketing Idea हो सकता है? वहाँ पे जो मॉडल होगी आप उनपे अपने Makeup का जादू दिखा के खुद की Advertisement कर सकते है  और सोचिये एक Event में कितने लोग आते है इसके लिए आपको शो Organiser से Contact करना होगा बस और आपका काम हो गया.

इंस्टाग्राम/फेसबुक विज्ञापनों का प्रयोग करें ( Use Instagram/Face book Ads)

Makeup Artist Apni Marketing Kaise Kare की हमारी लिस्ट में अगला नंबर आता है Facebook/Instagram Ads का |

अगर आप Organic तरीके से अपनी मार्केटिंग  करते है तो हो सकता है रिजल्ट थोड़ा लेट आये लेकिन अगर आपको तुरंत कस्टमर चाहिए और आपके पास बजट भी है तो आप एड्स का उपयोग कर सकते है.

Instagram Ads की मदद आप अपने Targeted Customers को अपनी Ads दिखा के उन्हें अपना सर्विस सेल कर सकते है.

अपना Make upपोर्टफोलियो तयार करें(Print/Online)

आपका Portfolio आपके Best काम को Display करेगा,  और आपको अपने Makeup Artist Marketing के लिए एक Best Portfolio की जरुरत पड़ेगी, आप जो मेकअप करते है दुसरो पे या खुद में उसकी बेस्ट Photos निकल के अपने पोर्टफोलियो में ऐड करे.  अब आप सोच रहे होंगे मैं तो नया हुं  और अपनी Makeup Artist Ki Marketing के लिए Portfolio कैसे बनाऊं ? तो,

अगर आप New है, और आपके पास कोई Client नहीं है, तो आप अपने Friends और फैमली मेंबर में किसी का मेकअप Free Me करके उनकी फोटो ले कर अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर दीजिए, बस बन गया आपका Portfolio.


शैक्षिक वीडियो/पोस्ट(Educational Video/Post)

अगर आप खुद को एक Expert Makeup Artist साबित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लोगो को Educate करना होगा,   वीडियो बना के उनसे QnA ले कर या मेकअप से रिलेटेड Tutorial या Tips बना कर; अगर आप वीडियो बनाने की इच्छा नहीं है /नहीं बनना चाहते तो आप Instagram में Image  भी पोस्ट कर सकते है.    क्युकी आज के टाइम में जब तक आप बताओगे नहीं की आप एक्सपर्ट हो लोगो को पता कैसे चलेगा, और आप खुद से बोलोगे तो किसी को यकीन भी नहीं होगा.   लेकिन आपने जो अपने वीडियो या पोस्ट से लोगो को Educate किया हैं वो बताएगा कि आप एक्सपर्ट हो Right..?

दूसरे प्रोफेशनल्स से नेटवर्किंग बना के रखना (Networking With Other Professionals)

अगर आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा Referral मिले तो इसके लिए आपको अदर प्रोफेशनल से नेटवर्किंग करनी होगी.   जैसे कि इवेंट Organizer, Expert Makeup Artist, Photographer जैसे Professionals के साथ Contact में रहे, ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसे लोगों के साथ में काम करते हैं जिन्हें  Makeup Artist की जरूरत पड़ती रहती है,  तो अब आप अपने Professionals के साथ Networking करने में शरमाये नहीं और उनसे Contact करे इससे आपको और उन्हें दोनों को फायदा होगा.

मेकअप के पहले और बाद की इमेज/रील दोनों को पोस्ट करें (Post Before And After Make up Image/Reels)

जब भी आप किसी का मेकअप करे तो मेकअप के पहले की पिक्चर और मेकअप के बाद की पिक्चर आप इंस्टाग्राम में पोस्ट कर सकते है,  और हो सके तो उसका रील्स बना कर भी अपलोड कर सकते है इससे आपकी Reach बढ़ेगी और लोगो को आपका काम भी दिखेगा.

Referral Discount Offer Ka Use Kare

Best Makeup Artist Marketing Idea अगर आपका Current Client (Existing Customer) आपसे Comfortable है,  और आपकी सर्विस से खुश है तो आप उन्हें ऑफर कर सकते है की अगर आप अपने किसी Friends या किसी Family Member को हमें Refer करते है तो हम आपको ये सर्विस फ्री देंगे या इतना % डिस्काउंट देंगे.  इससे आपके बारे में ज्यादा लोगो को पता भी चलेगा और आपके पास फ्री में Client भी आएंगे ये काफी Best Way है Makeup Artist Marketing  के लिए और इसमें अच्छा Result भी मिलता है.

Loyalty Card Offer

आप जब अपने Makeup Artist Ki Marketing Strategy बना ले तो Loyalty Card ऑफर के बारे में न भूले,   Loyalty Card आपके Client Retention को बढ़ाने का काफी बेहतर तरीका है.    आप अपने हिसाब से कोई अच्छा Loyalty Card ऑफर दे सकते है जैसे की,

  1. X Amount की Service पर Get One Service Free.
  2. Buy X Amount And Get On X% Off On Service.

Visiting Card

जब भी किसी Business की मार्केटिंग करने की बात आती है तो विजिटिंग कार्ड काफी इफेक्टिव  होता है,    

ऐसे में अगर आप भी अपने Makeup Artist Business Ki Marketing के लिए एक Unique Business Card Print करवा सकते है. और अपने Prospect कस्टमर्स के साथ उसे शेयर करिये.   एक Unique Visiting Care में आप अपने Contact Details और अपने Brand के नाम के अलावा अपनी Website का Link या QR कोड बना के प्रिंट करवाए,   इससे होगा ये आपका बिज़नेस कार्ड दूसरों के मुकाबले काफी Unique होगा और ऐसे में लोग उसे इधर उधर फेंकने के बजाए अपने पर्स में रखना पसंद करेंगे |

Conclusion

जब एक  Makeup Artist Ke Business के लिए New Client Find करने की बात आती है तो  आपका  Approach सबसे ज्यादा  Matter करता हैं .

बहुत सी  Easy और Efficient Marketing Techniques Hai जिनका यूज़ करके आप अपने  Business को Promote कर सकते है, और आज के  Article, Makeup Artist Apni Business Ki Marketing Kaise Kare, Topic में हमने ऐसे ही तरीको के बारे में Discous किया हैं.

अगर आपको इस Article से कुछ सिखने को मिला हो तो हमे  Comment में बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले |

कैसे इफेक्टिव तरीके से अपने मेकअप सर्विसेस को प्रमोट करे?

अपनी मेकअप आर्टिस्ट सेरिस को प्रमोट करने के लिए आप इन तरीको का उपयोग कर सकते हैं
1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें.
2. अपने काम की प्रदर्शनी के लिए एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो तैयार करें.
3. Free मे कंसल्टेशन या डेमो प्रदान करें.
4. खुद को एक विशेषज्ञ(Specialised) मेकअप आर्टिस्ट के रूप में ब्रांड करे।

मेकअप आर्टिस्ट बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म बेस्ट हैं?

मेकअप आर्टिस्ट बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए आप इंटरनेट मार्केटिंग का यूज़ कर सकते हैं जैसे सोशल मीडिया मार्केटिकिंग Like इंस्टाग्राम,फेसबुक,यूट्यूब,
या फिर आप वेबसाइट बना के उसमे अपने ब्लॉग के जरिये मेकअप टिप्स के आर्टिकल लिख कर अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हो या फिर आप न्यूज़ पेपर या होर्डिंग का भी यूज़ कर सकते हो अपने मेकअप बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए |

किस स्ट्रेटजीस का यूज़ करके अपने क्लाइंट को Attract और रिटेन करे?

अपने क्लाइंट को रिटेन और Attract करने के लिए आप उन्हें
Excellent सर्विस प्रोवाइड करे।
उनके साथ एक स्ट्रांग रिलेशन बिल्ड करे।
उनसे फीडबैक लेते रहिये और जानने की कोशिश करे की कहा पे आपको इम्प्रूवमेंट करना हैं
रेफरल प्रोग्राम का यूज़ करे और जो क्लाइंट किसी दूसरे को रेफर करके आपके पास लेट हैं उहने भी आप उसके बदले में कुछ अच्छा रिवॉर्ड या कमिशन ऑफर करे।।

मेकअप आर्टिस्ट के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग(  हिंदी में)

मेकअप आर्टिस्ट की सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करने के लिए आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं, जिसे लोगो को सीखने का मौका मिलेगा और अगर किसी को आपकी सर्विस मिलेगी तो वह आपसे संपर्क भी कर सकता है।       

Make a comment: ( टिप्पणी करें:) 

Name :(नाम:)

Email:(ईमेल:)

Website:(वेबसाइट:)

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

 

Table of Contents                       

  •  Makeup Artist; Marketing Ideas In Hindi | 11+ Best Marketing Ideas For Makeup Artist Hindi |  Makeup Artist Apne Business Ki Marketing Kaise Kare? 
    • Marketing Strategy
    • Make Website
    • Use Instagram Reels
    • Local SEO Kare
    • Social Media Marketing Kare
    • Present At Local Fashion And Bridal Show
    • Instagram Ads Ka Use Kare
    • Create Makeup Portfolio (Print/Online)
    • Educational Video/Post
    • Network With Other Professionals
    • Post Before And After Image/Reels
    • Client Referral Discount Offer Ka Use Kare
    • Loyalty Card Offer
    • Visiting Card
      • Conclusion
Scroll to Top